Uttarakhand Forest Fire: वनाग्नि से सुरक्षा को नया प्‍लान, अब ग्राम प्रधानों, ममंद व युमंद के अध्यक्षों को भी मिलेगा फायर अलर्ट

News Desk
2 Min Read
  1. वनों की आग से सुरक्षा के दृष्टिगत जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा कदम
  2. अति संवेदनशील 12 वन प्रभागों से लगे गांवों में इन दिनों चलाया जा रहा जनजागरूकता अभियान

देहरादून। Uttarakhand Forest Fire: पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तराखंड में जंगलों की आग पर नियंत्रण में जनसहभागिता सुनिश्चित करने पर सरकार ने ध्यान केंद्रित किया है।

इसी क्रम में प्रथम चरण में आग की दृष्टि से अति संवेदनशील 12 वन प्रभागों से लगे गांवों के प्रधानों और महिला मंगल दल (ममंद) व युवक मंगल दल (युमंद) के अध्यक्षों को विभाग के फायर अलर्ट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है।

प्रभागों में कहीं भी आग लगने पर मोबाइल के माध्यम से फायर अलर्ट इन्हें भी प्राप्त होगा। साथ ही वे वन कर्मियों के मौके पर पहुंचने तक आग पर नियंत्रण में जुटेंगे। वन मंत्री के निर्देश पर इन गांवों में जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

इस सबको देखते हुए सरकार ने अब वनों की आग से सुरक्षा में जनसहभागिता पर ध्यान केंद्रित करने का निश्चय किया है। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अग्नि सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वनों में अग्नि नियंत्रण की मुहिम में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा था।वन मंत्री के निर्देशों के क्रम में विभाग इस मुहिम में जुट गया है। अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया कि अग्नि नियंत्रण में ग्रामीणों की भागीदारी तय करने के दृष्टिगत ग्राम प्रधानों, महिला व युवक मंगल दलों के अध्यक्षों को विभाग के फायर अलर्ट सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। जिस प्रकार वनकर्मियों के पास मोबाइल पर फायर अलर्ट का मैसेज पहुंचता है, ठीक उसी तरह प्रधानों और ममंद व युमंद अध्यक्षों तक भी पहुंचेगा।

Share This Article
Leave a comment