Priyanka Chopra को फिल्म की हीरोइन बनाना चाहते थे सुभाष घई, बाद में Kareena Kapoor ने किया काम; हो गई फ्लॉप

News Desk
2 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 और 2000 के दशक में कई ऐसी फिल्में आईं, जो उस समय पर भले ही न चली हो, लेकिन आज उन्हें काफी प्यार मिलता है। शाह रुख खान की डुप्लीकेट से लेकर मुझसे दोस्ती करोगी, लक्ष्य और रुद्राक्ष जैसी कई फिल्में हैं, जो उस समय पर थिएटर में फ्लॉप रहीं। इस लिस्ट में एक फिल्म हिंदी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर सुभाष घई की भी हैं, जिन्होंने एक्शन से लेकर म्यूजिकल कई फिल्में बनाई। 

सुभाष घई की एक ऐसी ही फिल्म रिलीज हुई थी साल 2001 में, जो उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म थी। बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों का करियर बनाने के लिए मशहूर सुभाष घई ने अपनी इस फिल्म के लिए भी बिल्कुल फ्रेश फेस चाहते थे। वह मूवी में ऋतिक रोशन के साथ इस मूवी में 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं प्रियंका चोपड़ा को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश उनकी ये तमन्ना अधूरी ही रह गई। कई अभिनेत्रियों से रिजेक्ट होकर आई फिल्म करीना को मिल गई। कौन सी थी वो फिल्म चलिए जानते हैं: 

इस फिल्म में सुभाष घई करना चाहते थे प्रियंका चोपड़ा को कास्ट

1997 में शाह रुख खान और महिमा चौधरी स्टारर फिल्म ‘परदेस’ से म्यूजिकल फिल्में बनाने का सफर शुरू करने वाले दिग्गज निर्देशक-निर्माता सुभाष घई की साल 2001 में फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका टाइटल था ‘यादें’। सिंगल पिता और उनकी तीन बेटियों की कहानी को दर्शाती इस फिल्म में करीना कपूर खान ने जैकी श्रॉफ की बेटी ईशा पुरी की भूमिका निभाई थी।

Share This Article
Leave a comment