श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने किया चमोली जिले के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण

राज्य

श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने किया चमोली जिले के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के परीक्षा केन्द्रो का औचक निरीक्षण ।
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दूरस्थ राजकीय शैक्षिक संस्थानों में अध्ययनरत परीक्षार्थियों से किया सीधा संवाद।

श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़ के अलावा चमोली जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का गहनता से निरीक्षण किया। बताते चलें कि विगत कुछ दिन पूर्व ही 07 दिसम्बर, 2024 को कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने देहरादून के विभिन्न संस्थानों/महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। प्रो0 जोशी ने बताया कि दूरस्थ पहाड़ों के महाविद्यालयों में परीक्षा केन्द्रों की स्थिति और व्यवस्थाओं को जानने एवं परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी को बनाये रखने के उद्देश्य से यह औचक निरीक्षण किया गया। वर्तमान में विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं गतिमान हैं निरीक्षण के दौरान उन्होनें परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर परीक्षा प्रक्रिया का जायजा लिया और परीक्षा को पारदर्शी बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 
कुलपति प्रो0 जोशी ने निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र के कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों को परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिये साथ ही स्पष्ट रूप से कहा कि अनुचित साधनों का उपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होनें सम्बन्धित प्राचार्याें को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्र में सुरक्षा, अनुशासन एवं परीक्षार्थियों को कोई भी असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। 
कुलपति प्रो0 जोशी ने औचक निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। उन्होनें परीक्षा केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं यथा परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, लाईटिंग व्यवस्था, और अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का बारिकी से जायजा लिया और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी दशा में परीक्षार्थियों को असुविधा न हो। परीक्षार्थियों ने कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी की उपस्थिति को प्रेरणादायक बताया।
कुलपति प्रो0एन0के0 जोशी ने अपने वक्तव्य में कहा कि परीक्षार्थियों का भविष्य एवं उनका नैतिक विकास हमारे लिए सर्वाेपरि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *