Ayurveda App आयुर्वेद में रुचि रखने वालों के लिए एक बेहतरीन खबर है! केरल के युवा चिकित्सकों ने एक ऐसा एप बनाया है जिसमें विभिन्न रोगों दवाओं प्रयोगशाला जांचों प्रक्रियाओं नुस्खों और विभिन्न पेटेंट का विस्तृत वर्णन शामिल है। इस एप का नाम है भिशक। यह एप विश्व आयुर्वेद कांग्रेस व आरोग्य एक्सपो में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
- एक ही एप में रोग, दवाओं, जांच व पेंटेंट का विवरण
- केरल मेडिक्स के युवा चिकित्सकों ने बनाया है एप
देहरादून। Ayurveda App: आयुर्वेद में रुचि रखने वालों के लिए केरल के युवा चिकित्सकों ने एक लाभदायक आयुर्वेद एप बनाया है। भिशक नाम के इस एप में विभिन्न रोगों, दवाओं, प्रयोगशाला जांचों, प्रक्रियाओं, नुस्खों और विभिन्न पेटेंट का विस्तृत वर्णन शामिल है।केरल मेडिक्स के डा संदीप, डा राकेश और डा उधम शाह ने यह एप विकसित किया है। यह एप विश्व आयुर्वेद कांग्रेस व आरोग्य एक्सपो में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। डा उधम शाह ने बताया कि 10 विभागों के अंतर्गत उनकी एटियोलाजी, क्लिनिकल फीचर, डायग्नोसिस और आयुर्वेदिक उपचार के अतिरिक्त एप में 300 से अधिक रोगों का विवरण प्रस्तुत किया गया है।साथ ही विशेषज्ञों के सुझाव पर 550 से अधिक आयुर्वेदिक दवाएं शामिल की गई हैं। यह सभी पंचकर्मा और केरल की विशेष प्रक्रियाओं पर सबसे बड़ा डाटाबेस है। उन्होंने बताया कि यह एप कोविड के दौरान लांच किया गया था। यह उपयोगकर्ता को उसका नुस्खा तैयार करने तथा आनलाइन और आफलाइन परामर्श बढ़ाने की सुविधा प्रदान करता है।
उत्तराखंड के सौ वर्ष पुराने दो आयुर्वेद कॉलेजों का होगा उच्चीकरण
देहरादून: उत्तराखंड में सौ वर्ष से पुराने दो आयुर्वेद कॉलेजों का जल्द उच्चीकरण होने की उम्मीद है। इसके तहत इन कॉलेजों में बहुमंजिला अस्पताल बनाए जाएंगे। इनकी डीपीआर तैयार कर ली गई है। जल्द ही इसे केंद्र को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।