Parliament Winter Session LIVE: अमित शाह के बयान पर संसद में विपक्ष का हंगामा, खरगे ने मांगा गृह मंत्री का इस्तीफा

देश- विदेश राजनीति

Parliament Winter Session LIVE : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद में कांग्रेस और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। शाह के इस बयान के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ।

  1. Parliament Winter Session Live लोकसभा में एक देश-एक चुनाव का संशोधन बिल हुआ पेश
  2. One Nation One Election अमित शाह के बयान पर संसद में विपक्ष का हंगामा
  3. Parliament Winter Session 2024 अमित शाह ने अंबेडकर को लेकर दिया था बयान

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार 17 दिसंबर, 2024 को राज्यसभा में खूब गरजे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress) और विपक्ष के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर…, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता। अमित शाह के इस बयान पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भड़क गए। उन्होंने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) पर हमला किया।

वहीं, अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष ने संसद में जमकर हंगामा किया।

अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए- खरगे

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया है। मनुस्मृति और आरएसएस की उनकी विचारधारा से यह स्पष्ट होता है कि वह बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का सम्मान नहीं करना चाहते। हम इसकी निंदा करते हैं और उनके इस्तीफे की मांग करते हैं। उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए…उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

अमित शाह के भाषण को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन का प्रदर्शन

Parliament Winter Session LIVE: संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बहुत ही अपमानजनक तरीके से बात की। इससे पता चलता है कि उनके अंदर डॉ. अंबेडकर की स्थिति या उनके जीवनकाल में उठाए गए मुद्दों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। इसके विरोध में, आज सभी I.N.D.I.A. दल संसद के मकर द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अमित शाह के बयान पर भड़के वेणुगोपाल

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा, जब भी संसद में चर्चा होती है, उनका एकमात्र लक्ष्य पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी पर हमला करना होता है। उन्हें ऐसा करने दीजिए, हम इसका सामना करेंगे।

लेकिन कल, दुर्भाग्य से, जिस तरह से उन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बात की वह हमारे लिए चौंकाने वाला था।

कल गृह मंत्री, उन्होंने इस बारे में क्या कहा? भारत के लोगों का मानना ​​है कि अंबेडकर जी संविधान के आधार स्तंभ हैं। जिस तरह से अमित शाह जी ने अंबेडकर जी के बारे में बात की वह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है… चुनाव में वोट हासिल करने के लिए वे अंबेडकर-अंबेडकर कहते हैं i

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *