गाबा टेस्ट : विराट कोहली का बल्ला आया काम, आकाशदीप और बुमराह ने बचाया फॉलोऑन

खेल

ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया पर आए हार के खतरे को उसके 10वें और 11वें नम्बर के बल्लेबाजों ने फिलहाल टॉल दिया है। इसके साथ ही आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने फॉलोऑन बचाकर आस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की महत्वपूर्ण बढ़त लेने से भी लगभग रोक दिया है। पांचवें और अंतिम दिन आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी खेलने के लिए उतरना होगा। अभी भारत की पहली पारी भी खत्म नहीं हुई है। मौसम विभाग बुधवार को भी बारिश भी भविष्यवाणी कर रहा है। ऐसे में इस टेस्ट मैच के ड्रॉ होने की संभावनाएं 95 फीसदी हैं।

जो शीर्ष बल्लेबाज न कर पाए वो अंतिम जोड़ी ने कर दिखाया

जो काम टीम इंडिया के लिए उसके शीर्ष बल्लेबाज नहीं कर पाए उसे मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने कर दिखाया। दोनों ने 39 रनों की अविजित साझेदारी कर भारत पर मंडरा रहे फॉलोऑन के संकट को न सिर्फ खत्म कर दिया, बल्कि भारत के वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा। भारत ने आस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 252 रन बना लिए थे। हालांकि अभी भी टीम इंडिया मेजबान टीम से 193 रन से पीछे है लेकिन इस मैच में अब रिजल्ट आने की संभावनाएं काफी कम रह गई हैं।

पहली गेंद पर छूटा राहुल का कैच, रोहित का फ्लॉप शो जारी

सुबह कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर कल के नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल का स्टीव स्मिथ द्वारा कैच न पकड़पाना भारत के लिए संजीवनी बन गया। यह आज की पहली गेंद थी। इसके बाद राहुल ने न सिर्फ 84 रनों की शानदार पारी खेली बल्कि रविन्द्र जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम के लिए मैच बचाने का संघर्ष भी जिंदा रखा। चौथे दिन सुबह रोहित शर्मा (10) ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंदों को खेल विकेट खोने वाले भारतीय बल्लेबाजों की गल्ती को दोहराते दिखे। पैट कमिंस की गेंद उनके बल्ले का एज लेती हुए विकेट कीपर एलेक्स कैरी के पास चली गई। इसके साथ ही रोहित का फ्लॉप शो इस टेस्ट में भी खत्म नहीं हुआ।

नीतीश रेड्डी ने खेली समझबूझ भरी 16 रनों की पारी

नाथन लियोन ने राहुल की बढ़िया पारी का अंत उन्हें स्मिथ के हाथों पकड़वा कर किया। इस बार स्मिथ ने कोई चूक नहीं की और स्लिप में एक हाथ से कैच पकड़ लिया। इसके बाद जडेजा ने मोर्चा संभाला और नीतीश रेड्डी (16) के साथ खेल को आगे बढ़ाया। नीतीश रेड्डी ने आज दिखाया कि वह हर तरह से टेस्ट क्रिकेट के लिए परफेक्ट हैं। लगभग सौ प्रतिशत स्ट्राइक के साथ बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज ने अपनी पारी समय की मांग के मुताबिक खेली। उनका डिफेंस शानदार नजर आया। इस दस ओवर खेलने के बाद भी उन्होंने सिर्फ एक चौक्का ही जड़ा। कमिंस की गेंद पर नीतीश प्लेड ऑन हो गए। लेकिन जाने से पहले वह जडेजा के साथ सातवें विकेट लिए 53 बहुमूल्य रन जुड़वा गए थे।

अंतिम जोड़ी पर थी 33 रन बनाने की जिम्मेदारी

बल्लेबाजी में प्रमोट किए गए मोहम्मद सिराज (1) को मिचेल स्टार्क ने विकेट कीपर कैरी के हाथों लपकवाया, जबकि जडेजा (77) को कमिंस ने बाउंसर पर फंसा कर डीप स्क्वॉयर लेग पर मिचेल मार्श से पकड़वा भारत पर फॉलोऑन का संकट खड़ा कर दिया। इस समय भी भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रनों की जरूरत थी, जबकि बुमराह और आकाशदीप के रूप में उसकी अंतिम जोड़ी बची थी। इस जोड़ी ने एक-एक रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया। इस बीच बुमराह ने कमिंस पर एक छक्का जड़ अपने हाथ जरूर दिखाए लेकिन इसके बाद समझ बूझ के साथ स्ट्राइक रोटेट कर स्कोर को बढ़ाया।

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी था तनावपूर्ण माहौल

जब अंतिम जोड़ी एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रही थी, तब भारत के ड्रेसिंग रूम का नजारा भी काफी तनावपूर्ण था। कोच गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के चेहरे के हाव-भाव हर स्कोरिंग शॉट के साथ लगातार बदल रहे थे। जैसे ही आकाशदीप ने गली पर खड़े क्षेत्ररक्षक के ऊपर से चौक्का जड़कर फॉलोऑन बचाया, गौतम गंभीर खुशी के मारे उछल पड़े। दर्शकों ने भी इस पल को ऐसे रिएक्ट किया, जैसे भारत ने टेस्ट जीत लिया हो। सच तो यह है कि यह शॉट इस मैच और पूरी सीरीज के लिए कल सबसे महत्वपूर्ण शॉट भी साबित हो सकता है।

विराट कोहली ने गिफ्ट किया था आकाशदीप को अपना बल्ला

इसके बाद जब कमिंस की गेंद को आकाशदीप ने मिड विकेट के ऊपर से छक्के लिए भेजा तो ड्रेसिंग रूम का माहौल देखने लायक था। खराब रोशनी की वजह से जब अम्पायरों ने चौथे दिन का खेल समाप्त घोषित किया तब बुमराह (10) के साथ आकाशदीप (27) नाबाद थे। खास बात यह है कि आकाशदीप ने जिस बल्ले से आज भारत के लिए फॉलोऑन बचाया, वह विराट कोहली का था, जो उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच में आकाशदीप को गिफ्ट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *