Vikramshila University: विक्रमशिला विश्वविद्यालय का शिलान्यास कब होगा? डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दे दी खुशखबरी

Uncategorised

Bihar News विक्रमशिला विश्वविद्यालय को लेकर देश भर के छात्रों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय के विकास के लिए तीन महीने के भीतर इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी और टेंडर जारी किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल या मई में विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे।

  1. सम्राट चौधरी बोले- पीएम के हाथों विक्रमशिला विश्वविद्यालय का होगा शिलान्यास
  2. भागलपुर में 2400 मेगावाट का पावर ग्रिड या एनटीपीसी से बड़ा थर्मल पावर प्लांट बनेगा

भागलपुर। Bhagalpur News: नालंदा विश्वविद्यालय के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अतीत से विक्रमशिला विश्वविद्यालय की एक अपनी पहचान है। इसे और विकसित करने के लिए और नई पहचान देने के लिए तीन माह के अंदर इसकी डीपीआर बना टेंडर कर दिया जाएगा।

अप्रैल या मई महीने में पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास

साथ ही अप्रैल या मई महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विक्रमशिला विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। ये बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भागलपुर महोत्सव के समापन के मौके पर कही। सैंडिस कंपाउंड में चल रहे भागलपुर महोत्सव का गुरुवार को अंतिम दिन था।

सम्राट चौधरी ने कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय को विकसित करने के लिए जिला प्रशासन को राशि दे दी गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की तरह जल्द ही भागलपुर में 2400 मेगावाट का पावर ग्रिड या एनटीपीसी से बड़ा थर्मल पावर प्लांट बनेगा। इस परियोजना के लिए 1000 एकड़ जमीन चिह्नित कर भारत सरकार को सौंपी जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भागलपुर में जल्द ही एक और पुल बनाए जाने की तैयारी है। कहलगांव से नवगछिया को जोड़ने के लिए सिक्स लेन पुल का प्रस्ताव पिछले दिनों वित्त मंत्री को दिया गया है। जल्द ही इस पर निर्णय आएगा। उन्होंने कहा कि नवगछिया कृषि के दृष्टिकोण से काफी फला फूला जगह है। इसलिए इसे इकोनामिक कारिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा।अप्रैल महीने से खगड़िया से पूर्णिया के बीच नवगछिया होते हुए फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने एयरपोर्ट की भी जमीन कहीं नहीं जाएगी वहां से भी छोटे विमान उड़ेंगे। भागलपुर सहित राज्य में 10 जगह से इस परियोजना की शुरुआत होगी।

इसके लिए 236 करोड रुपए की राशि मिल चुकी है। इस दौरान उनके साथ मंच पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधान पार्षद डा एनके यादव, कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती के विधायक ललन पासवान, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह सहित अन्य मौजूद रहे।मुख्य बातें  

  •  भागलपुर महोत्सव के समापन के मौके पर पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
  • उन्होंने कहा, विक्रमशिला विश्वविद्यालय का तीन माह के अंदर डीपीआर और टेंडर होंगे
  •  नवगछिया-कहलगांव के बीच बनेगा सिक्स लेन पुल, वित्त मंत्री को दिया गया प्रस्ताव
  •  इकोनॉमी कारिडोर के रूप में विकसित होगा नवगछिया, खगड़िया-पूर्णिया फोरलेन अप्रैल से बनेगा
  •  पुराने एयरपोर्ट से उड़ेंगे छोटे विमान, राज्य में ऐसे 10 जगहों पर होगा एयरपोर्ट का काम
  •  जिस जगह पर नहीं बनेगा एयरपोर्ट वहां बनेगा इंडस्ट्रियल पार्क

जिला प्रशासन द्वारा भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए दो जगह का चयन कर राज्य सरकार को भेजी गई है। जिसमें गोराडीह और अजगैवीनाथधाम (सुल्तानगंज) शामिल हैं। इस मुद्दे पर बोलते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एयरपोर्ट तो बनना ही है। जिस जगह पर एयरपोर्ट नहीं बनेगा वहां पर 1000 एकड़ जमीन चिह्नित करते हुए उसे इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि औद्योगिक राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए यहां हर हाल में उद्योग की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 278000 करोड़ का हमारा बजट है। आमदनी सिर्फ 52 हजार करोड़ है। इससे विकास होना पूर्णता संभव नहीं है। इसलिए उद्योग धंधे लगाए जाएंगे।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो हमारा एयरपोर्ट बनेगा वहां से कार्गो प्लेन भी उड़ेंगे ताकि हमारे भागलपुर क्षेत्र के साथ ही साथ इस क्षेत्र के आसपास के जितने भी इलाके हैं वहां के सामान को हम देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा विदेश में भेज सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *