देहरादून में स्पा सेंटरों पर पुलिस कार्रवाई से मची खलबली, ऐसे मिले 35 Spa Centers का किया चालान

राज्य

Dehradun Spa Center Raid Update News देहरादून में चलने वाले स्पा सेंटर नियमों का पालन नहीं कर रहे थे जिसके चलते पुलिस ने 135 स्पा सेंटरों में छापेमारी की। इस दौरान 35 स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गईं और उनका चालान किया गया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि दोबारा अनियमितताएं दूर नहीं की गईं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

एसएसपी के निर्देश पर दून पुलिस ने 147 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग कीस्टाफ व ग्राहकों का रिकॉर्ड नहीं किया गया था मेनटेन,

कुछ जगह लाइसेंस एक्सपायरीज

संवाददाता, देहरादून। कार्रवाई के बावजूद स्पा सेंटर नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर एसएसपी ने स्पा सेंटरों के आकस्मिक चेकिंग के निर्देश दिए, जिसके चलते पुलिस ने 135 स्पा सेंटरों में पहुंचकर रिकॉर्ड खंगाला।इस दौरान 35 स्पा सेंटरों में अनियमितताएं पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने स्पा सेंटरों का चालान किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दोबारा अनियमितताएं दूर नहीं की गई तो मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की विभिन्न टीमें शनिवार को स्पा सेंटराें में पहुंची और रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया।

एसएसपी के निर्देश पर दून पुलिस ने 147 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की

चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने कुल 147 स्पा सेंटरों की चेकिंग करते हुए वहां सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान कुछ स्पा सेंटर ऐसे थे, जहां पर नया स्टाफ रखा गया है, लेकिन उसका सत्यापन नहीं कराया गया है। वहीं कुछ ऐसे भी पाए गए हैं कि जहां पर ग्राहक के आने व जाने का समय नोट नहीं किया गया और कहीं लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया हुआ था।स्टाफ व ग्राहकों का रिकॉर्ड नहीं किया गया था मेनटेन, कुछ जगह लाइसेंस एक्सपायरीइस दौरान स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर 35 स्पा सेंटरों के चालान किए गए। सभी स्पा संचालकों को अपने दस्तावेजों को दुरुस्त रखने, स्पा सेंटरों नियमों के तहत ही संचालित करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधियां मिलने पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दी गई। पुलिस की चेकिंग के दौरान स्पा सेंटरों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस की टीमें जब स्पा सेंटरों में पहुंची तो उन्होंने पहले ही दूसरे स्पा सेंटरों में सूचना दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *