Holi पर उत्‍तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल? इन पांच जिलों में करवट बदलने के आसार

lokjanexpress.com
1 Min Read

Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में होली पर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। दून समेत कई क्षेत्रों में आंशिक बादल रहेंगे और बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने पहाड़ों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं तेज धूप खिल सकती है।

पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार

दून में भी आंशिक बादल, बूंदाबांदी को रहें तैयार,

देहरादून। Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। कहीं धूप तो कहीं बादल मंडरा रहे हैं। दून समेत कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबंदी भी दर्ज की। आज होली के पर्व पर पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदला रह सकता है।

देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाने के आसार

मौसम विभाग ने पहाड़ों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई है। जबकि, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ कहीं-कहीं तेज धूप खिलने के आसार हैं। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में धूप खिलने से लेकर आंशिक बादल छाये रहने और हल्की बूंदाबांदी की आशंका है

Share This Article
Leave a comment