Delhi Budget 2025: सीएम रेखा गुप्ता ने लोगों से मांगे सुझाव, कहा- सभी चुनावी वादों को पूरा करने का करेंगे प्रयास

दिल्ली राज्य

राष्ट्रीय राजधानी के लिए बजट सत्र 24 और 26 मार्च को आयोजित किया जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बजट विकसित दिल्ली के विजन को दर्शाएगा जिसमें समाज के सभी वर्गों के सुझाव शामिल होंगे। उन्होंने लोगों को अपने सुझाव भेजने के लिए वाट्सएप नंबर जारी किया।

  1. 24 से 26 मार्च के बीच पेश होगा दिल्ली का बजट
  2. बजट के सुझाव के लिए जारी किया गया वाट्सएप नंबर
  3. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया- सीएम

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि सरकार 24 से 26 मार्च के बीच दिल्ली का बजट पेश करने की योजना बना रही है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बजट ‘विकसित दिल्ली’ के विजन को दर्शाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों के सुझाव शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह बजट ‘विकसित दिल्ली’ बजट है और हम लोगों के सभी सुझावों को शामिल करने और अपने घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं जैसे महिलाओं को 2500 रुपये महीने की वित्तीय सहायता, प्रदूषण पर नियंत्रण, गरीबों को सस्ता और अच्छा खाना, बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुविधा, यमुना नदी की सफाई और बहुत कुछ।”

सीएम गुप्ता ने कहा, “महिला सम्मान योजना समेत भाजपा द्वारा किए गए सभी वादों को बजट में शामिल किया गया है।”


उन्होंने कहा कि 5 मार्च को सभी महिला संगठनों को संवाद के लिए विधानसभा में आमंत्रित किया गया है, ताकि वे बजट पर अपने सुझाव दे सकें। साथ ही बजट पर लोगों से सुझाव के लिए व्हाट्सएप नंबर (9999962025) जारी किया गया है।”

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की प्रेसवार्ता की प्रमुख बातें

  • यह बजट विकसित दिल्ली का बजट होगा। सभी वर्गों का सुझाव लिए जाएंगे।
  • इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
  • लोगों के सुझाव के लिए ईमेल और वाट्सएप नंबर जारी किया गया है।
  • पांच मार्च को मुख्यमंत्री और मंत्री महिला संगठनों और शिक्षा जगत के प्रतिनिधियों से संवाद
  • छह मार्च को व्यापारियों के संगठन के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
  • सभी मंत्री और विधायक जनता के बीच जाकर उनसे सुझाव लेंगे।
  • संकल्प पत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।
  • आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया।
  • अब दिल्ली का नया अध्याय लिखा जाएगा। समय कम है
  • काम अधिक है, इसलिए शनिवार और रविवार को भी सचिवालय काम कर रहा है।

इन नंबरों पर दिए जा सकेंगे सुझाव

  • इमेल आईडी-  Viksitdelhibudget-2025@delhi.gov.in
  • वाट्सएप नंबर-  999962025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *