
ख़टीमा में साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है जहां संतोष गुप्ता नामक एक व्यक्ति के खाते से बिना ओटीपी या संदेश के 5.95 लाख रुपये गायब हो गए। बंधन बैंक खाते से पैसे निकाले जाने की जानकारी उन्हें बैंक जाने पर हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- बिना OTP खाते से उड़े 5.95 लाख
- पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
- साइबर अपराध की जांच शुरू
खटीमा । सीमांत में साइबर क्राइम का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें बिना ओटीपी व मैसेज आए पीड़ित के खाते से 5.95 लाख की नकदी गायब हो गई। परेशान पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। साथ ही मामले की विवेचना शुरु कर दी गई है।
वार्ड 14 टनकपुर रोड निवासी ओम ट्रेडर्स के स्वामी संतोष गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बंधन बैंक में खाता है। 21 मार्च 2025 को किसी व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली धनराशि का जब कोई मैसेज उनके पास नहीं आया तो वह इसकी जानकारी करने के लिए बैंक पहुंचे।
जहां उन्हें पता चला कि उनके खाते से 13 मार्च 2025 से लगातार रुपये निकाले जा रहे हैं, जिसका उनके मोबाइल पर न कोई मैसेज आया और न ओटीपी ही आया, जबकि पहले कभी ऐसा नहीं होता है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई। मामले की विवेचना की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

very bad