घंटाघर के समीप व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

News Desk
1 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून। दून में घंटाघर के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। आसपास के लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि देहरादून में घंटाघर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस को मौके पर भेजा गया. पुलिस ने सबसे पहले मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया।नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 42 साल के मनोज निवासी गैरसैंण चमोली के रूप में हुई है। मनोज देहरादून के माजरा में अपने भाई के साथ रहता था और यहां रहकर मजदूरी का काम करता था। मनोज की शादी नहीं हुई थी।पुलिस ने मनोज के परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद वो लोग सीधे हॉस्पिटल पहुंचे. पुलिस के मुताबिक अभी तक मनोज की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है I

Share This Article
Leave a comment