आईपीएस अफसर रचिता जुयाल ने निजी कारणों से दिया इस्तीफा, शासन करेगा अंतिम निर्णय

News Desk
2 Min Read

 उत्तराखंड़ कैडर 2015 बैच की आईपीएस रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि उन्होंने अपने इस्तीफा के पीछे निजी वजह बताई है. लेकिन शासन ही उनके फैसले पर अंतिम निर्णय किया. IPS Rachita Juyal Resigns: उत्तराखंड़ कैडर 2015 बैच की आईपीएस रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

देहरादून: उत्तराखंड कैडर की 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है।

पुख्ता खबर है कि रचिता जुयाल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को अपना इस्तीफा सौंपा। अब इस पर राज्य शासन स्तर से निर्णय लिया जाएगा, जिसके बाद फाइल भारत सरकार को भेजी जाएगी।

रचिता जुयाल अपने शांत स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और सख्त कार्यप्रणाली के लिए जानी जाती रही हैं। उन्होंने अब तक अपने कार्यकाल में कई अहम पदों पर कार्य किया है और कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।

ह उनके इस्तीफे को लेकर प्रशासनिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।अब यह देखना होगा कि राज्य सरकार उनके इस्तीफे को स्वीकृति देती है या नहीं अंतिम निर्णय भारत सरकार स्तर से होना है

Share This Article
Leave a comment