बादशाहीथौल: “पक्षी कुंज” बनेगा ईको पार्क, पर्यटन और स्वरोज़गार को मिलेगा बढ़ावा

News Desk
2 Min Read

बादशाहीथौल: “पक्षी कुंज” बनेगा ईको पार्क, पर्यटन और स्वरोज़गार को मिलेगा बढ़ावा।

लोकजन एक्सप्रेस नई टिहरी: चंबा नगर पालिका परिषद चंबा के वार्ड संख्या 09 में स्थित “पक्षी कुंज” को अब ईको पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। यह भूमि वर्तमान में वन विभाग के अधीन है। इस संबंध में माननीय वन मंत्री, श्री सुबोध उनियाल जी से स्थानीय जन प्रतिनिधीयों नमामि गंगे टिहरी के जिला संयोजक अक्षत पवन बिजल्वाण , सभासद दीपक गुन सोला एवं सभासद गौरव फोदनी ने औपचारिक मुलाक़ात कर एक प्रस्ताव सौंपा, जिसमें उक्त वन भूमि को ईको-पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का अनुरोध किया गया।माननीय मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीएफओ टिहरी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। “पक्षी कुंज” को ईको पार्क के रूप में विकसित करने से बादशाहीथौल और चंबा नगर में पर्यटन की नई संभावनाएं जन्म लेंगी। यह न केवल स्थानीय लोगों के लिए स्वरोज़गार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिकी को भी मज़बूती प्रदान करेगा।इस पहल से न केवल क्षेत्र की जैव विविधता को संरक्षण मिलेगा, बल्कि यह स्थल पर्यावरण संरक्षण, पारिवारिक पर्यटन और शैक्षिक भ्रमण के लिए भी एक आदर्श स्थान के रूप में विकसित किया जा सकेगा।

Share This Article
Leave a comment