देहरादून में मनमानी फीस बढ़ाने वाला स्कूल चारों खाने चित्त… प्रशासन ने वसूला 5.72 लाख का जुर्माना

News Desk
3 Min Read

देहरादून के द प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल पर मनमानी फीस वृद्धि के कारण 5.72 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। 100 से अधिक अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि स्कूल की मान्यता मार्च 2025 में समाप्त हो गई थी। प्रशासन के सख्त रुख के बाद स्कूल ने जुर्माना भर दिया और फीस कम करने का वादा किया।

  1. मनमानी फीस वृद्धि पर स्कूल पर जुर्माना
  2. मान्यता खत्म होने पर खुली स्कूल की पोल
  3. स्कूल ने प्रशासन के सामने टेके घुटने

देहरादून। मनमानी फीस वृद्धि के बाद भी प्रशासन को हेकड़ी दिखाने वाला स्कूल प्रबंधन अब चारों खाने चित नजर आ रहा है। अब न सिर्फ स्कूल ने 5.72 लाख रुपए का जुर्माना अदा कर दिया है, बल्कि फीस में कमी करने का पत्र भी जारी कर दिया है।

भनियावाला स्थित द प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन पर 100 से अधिक अभिभावकों ने मनमानी फीस वृद्धि की शिकायत दर्ज कराई थी। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ऐसे मामलों की सुनवाई कर रहे थे और उन्होंने स्कूल प्रबंधन को तलब किया था। बार−बार के बुलावे के बाद भी जब स्कूल प्रबंधन प्रशासन के समक्ष हाजिर नहीं हुआ तो शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूल की कुंडली खंगालनी शुरू की गई।

मनमानी फीस वृद्धि की शिकायत पर जिला प्रशासन के समक्ष हाजिर होना न पड़ा भारी

पता चला कि स्कूल की मान्यता मार्च 2025 में समाप्त हो गई है और इसके बाद नवीनीकरण के लिए आवेदन तक नहीं किया गया है। बिना मान्यता के स्कूल के संचालन को गंभीरता से लेते हुए 5.72 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। साथ ही चेतावनी दी गई थी कि यदि जुर्माना अदा नहीं किया गया तो भूराजस्व के बकाए की भांति आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) जारी कर वसूली की जाएगी। जिसमें स्कूल की संपत्ति को नीलाम भी किया जा सकता है। प्रशासन के सख्त रुख को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने चेक के माध्यम से यह धनराशि जमा करा दी है। वहीं, प्रशासन को पत्र भेजकर आश्वासन दिया गया है कि फीस कम कर दी गई है।

Share This Article
Leave a comment