
लोहाघाट में एक कारीगर जो स्वर्णकारों के लिए घर पर आभूषण बनाता था लाखों का सोना लेकर फरार हो गया। व्यापारी आशीष वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शेख सिकंदर नाम का यह कारीगर कई वर्षों से व्यापारियों से सोना लेता था और गहने बनाकर देता था। उसके फरार होने से व्यापारियों में चिंता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
- स्थानीय स्वर्णकारों के लिए कमरे पर आभूषण तैयार करता था आरोपित
- व्यापारी आशीष वर्मा की तहरीर पर शेख सिकंदर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
संवाद सहयोगी, लोहाघाट। पश्चिमी बंगाल का रहने वाला कारीगर लोहाघाट क्षेत्र के स्वर्णकारों का लाखों का सोना लेकर फरार हो गया। कारीगर दुकानदारों से सोना ले जाकर घर पर आभूषण तैयार करने का काम करता था
जानकारी में आया है कि आरोपित कई व्यापारियों का सोना लेकर फरार हुआ है। स्थानीय व्यापारी आशीष वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल निवासी शेख सिकंदर पिछले कई वर्षों से लोहाघाट, खेतीखान, गंगोलीहाट, चंपावत, बाराकोट आदि क्षेत्रों के स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं के लिए गहने तैयार करता था।
व्यापारियों का उस पर इतना भरोसा हो गया था कि घर पर ज्वैलरी तैयार करने के लिए वह उसे सोना देते थे। दो-तीन दिन में आभूषण तैयार कर वह लौटा देता था। 30 मई को ग्राहक ज्वैलरी लेने के लिए दुकान पर पहुंचा। इस पर दुकानदार ने शेख सिकंदर को फोन किया तो उसका नंबर बंद आया।इसके बाद दूसरे व्यापारियों ने संपर्क करने पर सभी को कारीगर के भागने का शक हुआ। सोमवार को थाने पहुंचे व्यापारियों ने मामले की जानकारी देते हुए तहरीर दी।थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित शेख सिकंदर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (2) में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल जानकारी नहीं है कि वह कितना सोना ले गया है।
परिवार के साथ रहता था शेख सिकंदर
कारीगर शेख सिकंदर लोहाघाट के खेतीखान मार्ग पर परिवार के साथ रहता था। आरोपित के दो बच्चे हैं। वह पिछले 15 वर्षों से लोहाघाट में रहकर स्वर्ण व्यापारियों की ज्वैलरी तैयार करने का काम करता था।कुछ व्यापारियों ने बताया कि आरोपित अपने तीन-चार साथियों से आभूषण तैयार करवाता था। हालांकि पूछताछ में अन्य युवकों ने उनकी मजदूरी नहीं देने की शिकायत की है। शेख सिकंदर के काफी मात्रा में सोना लेकर फरार होने से कारोबारी चिंतित हैं।


