गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

News Desk
2 Min Read

गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

लोकजन एक्सप्रेस हरिद्वार । गुरूवार को गंगा दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओं ने धर्मनगरी पहुंचकर गंगा में आस्था की डूबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पूजा कर मां गंगा से सुख समृद्धि की कामना की। इस पर्व के पीछे मान्यता है कि आज ही के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। गुरूवार को गंगा दशहरा के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में हर की पैड़ी पर सुबह गंगा स्नान करने पहुंचे थे।ऐसा माना जाता है कि मां गंगा ने आज के दिन ही धरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था। इसलिए आज के दिन हर की पैड़ी पर ब्रह्मकुंड में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व बताया जाता है। हरिद्वार पुलिस द्वारा गंगा दशहरा स्नान के मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी।इस दौरान शहर में सीसीटीवी से भी निगरानी की गयी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि गंगा दशहरा को लेकर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 11 जोन व 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है।इसी के अनुसार पुलिस अधिकारियों के साथ ही सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी खास प्रबंध किया गया। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Share This Article
Leave a comment