
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लक्सर, हरिद्वार में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज दिनांक 5 जून 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. एस. शर्मा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में नीम, आम तथा अन्य फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वी.एन. शर्मा ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और प्रत्येक व्यक्ति को इसमें भागीदारी करनी चाहिए। डॉ. कनुप्रिया ने छात्रों को पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने और हरित भारत अभियान को सफल बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि यह गतिविधि केवल एक दिन की न होकर जीवनभर की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों सहित महाविद्यालय के शिक्षक गण और कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरणीय चेतना का विकास करना और उन्हें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।



