रुद्रप्रयाग जनपद के सुमाड़ी भरदार निवासी सेना के जवान प्रमोद को उनके पैतृक घाट सूर्यप्रयाग में सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देकर की अंतिम विदाई

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

रुद्रप्रयाग जनपद के सुमाड़ी भरदार निवासी सेना के जवान प्रमोद जगवाण जो कि 4th गढ़वाल में बतौर सैनिक देश के लिए सेवाएं दे रहे थे पिछले 30 अगस्त से एक दुर्घटना के बाद लापता चल रहे थे वह इन दिनों छुट्टी लेकर घर आए थे । परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। संभावित स्थानों पर प्रमोद की तलाश के बावजूद 17 दिन बाद भी उनका कहीं पता नहीं चल पाया था
कल श्रीकोट डैम के पास प्रमोद जगवाण का शव बरामद हो गया है। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त की गई है इसके बाद पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर शव
जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों सुपुर्द किया गया।

आज प्रमोद जगवाण को उनके पैतृक घाट सूर्यप्रयाग में सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी गई।

Share This Article
Leave a comment