Dehradun Crime News: मर्चेंट नेवी अधिकारी से बदसलूकी, सात दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

News Desk
3 Min Read

देहरादून में धारा चौकी के पास मर्चेंट नेवी के अधिकारी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सचिवालय के पास कुछ युवकों ने अधिकारी की गाड़ी को रोका गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। समझौता न होने पर मुकदमा दर्ज किया गया।

मर्चेंट नेवी अधिकारी से बदसलूकी का मामलाघटना के एक सप्ताह बाद मुकदमा दर्जपुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

देहरादून। एक तरफ पुलिस रैश ड्राइविंग वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर उन्हें सबक सिखाने की बात कह रही है, वहीं धारा चौकी से चंद कदम दूरी पर मर्चेंड नेवी के अधिकारी के साथ अभद्रता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद भी पुलिस ने एक सप्ताह तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित अनंत चौधरी निवासी सदर बाजार दिल्ली कैंट दक्षिण पश्चिम दिल्ली, दानवीर सिंह निवासी खान जहानपुर मुजफ्फरनगर व अनिल सिंह निवासी मुखर्जीनगर नार्थ वेस्ट दिल्ली को हिरासत में ले लिया है।पुलिस को दी तहरीर में मर्चेंट नेवी के अधिकारी हिमांशु कुमार निवासी शिव विहार महारानी बाग जीएमएस रोड ने बताया कि 30 मई की रात को वह परिवार के साथ शापिंग करने निकले थे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी व दो बच्चे भी थे। वह सचिवालय के निकट पहुंचे तो पीछे से एक फार्च्यूनर कार तेजी से हाथ देते देते हुए आगे आकर रूक गई। कार से चार-पांच युवक उतरे और उन्हें बाहर निकलने के लिए कहने लगे।

घटना के एक सप्ताह बाद हुआ मुकदमा, पहले दोनों पक्षों में चल रही थी समझौते की बात

शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके बच्चे डर गए जिसके कारण वह बाहर नहीं निकले। काफी देर तक आरोपित दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। यह पूरी घटना उनके डैश बोर्ड व बैक साइड में लगे कैमरे में रिकार्ड हो गई। इसके बाद आरोपित जोकि नशे की हालत में थे, ने कार गाली-गलौज की और उनकी कार को नुकसान पहुंचाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत उन्होंने कंट्रोल रूम व धारा चौकी में दी, लेकिन पुलिस लगातार केस को लटकाती रही।एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष आपस में समझौते की बात कह रहे थे। अंत में जब दोनों पक्षा में समझौता नहीं हो पाया तो मुकदमा दर्ज किया गया।

Share This Article
Leave a comment