मसूरी शहर के कैमल बैक रोड स्थित होटल द रिंक (ओल्ड रिंक हॉल) में लगी भीषण आग
मसूरी शहर के कैमल बैक रोड स्थित होटल द रिंक (ओल्ड रिंक हॉल) में लगी भीषण आग, सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, होटल स्टाफ ने किसी तरह भाग कर बचाई अपनी जान,
आग की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े वाहन पर भी लगी आग, मसूरी शहर का ऐतिहासिक रिंक हॉल भीषण आग की चपेट में आने से जलकर हुआ खाक, अग्निशमन दल की आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत अभी भी जारी।