देहरादून :(बड़ी खबर) प्रदेश में अब छोटे घर बनाने के लिए नक्शा पास कराने का झंझट खत्म

News Desk
1 Min Read

देहरादून। उत्तराखंड में छोटे भूखंडों में सुंदर घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें घर बनवाने से पहले नक्शा बनवाने के लिए आर्किटेक्ट के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए प्री एप्रूव्ड डिजाइन मैप योजना लांच की है। प्राधिकरण के सॉफ्टवेयर पर जाकर लोग अपने भूखंड के हिसाब से नक्शा पसंद कर सकते हैं। अच्छी बात यह कि इस नक्शे को किसी भी प्राधिकरण से
यह योजना छोटे भूखंड में में घर बनवाने वाले लोगों को नक्शा पास कराने के झंझट से मुक्ति देती है। प्री-अप्रूव्ड डिजाइन मैप योजना के तहत पहले से ही स्वीकृत डिजाइनों को उपयोग में लाया जाता है। इसमें बस यह देखा जाता है कि जिस भूखंड पर नक्शा प्रस्तुत किया गया है, उसमें स्वामित्व या कोई और विवाद तो नहीं है।

अभी तक कुल 815 प्री-एप्रूव्ड डिजाइन मैप ईएएसईएपीपी सॉफ्टवेयर पर लोड किए हैं। इसमें 487 मैदानी क्षेत्र और 328 मैप पर्वतीय क्षेत्रों के लिए हैं। कोई भी व्यक्ति अपने भूखंड के अनुसार मानचित्र का चयन कर विवरण के साथ प्राधिकरण में प्रस्तुत कर सकता है।

Share This Article
Leave a comment