निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में हुआ एक दिवसीय पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन

lokjanexpress.com
1 Min Read

आज दिनांक 09 जून 2025 को निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट देहरादून में मैनेजमेंट विभाग की ओर से रोजगार हेतु पूल कैंपस ड्राइव 2025 का आयोजन किया गया। पूल केंपस ड्राइव में विभिन्न शहरों के संस्थानों से आये अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पूल केंपस ड्राइव -2025 के अंतर्गत बैंक क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक्सिस बैंक देहरादून के अधिकारियों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार लिए गए। कार्यक्रम का संचालन मैनेजमेंट विभाग की फैकल्टी श्रीमती प्रिया शर्मा एवं श्रीमती सेजल ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. राजेश कुमार तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी

इस अवसर पर संस्थान के विभाग अध्यक्ष डॉoडीoएसoराणा, जन सम्पर्क अधिकारी संजय गैरोला और शिक्षकगण डॉoटीoआरoपाण्डे, विजय सीमा, नीलम रावत,अभिनव पोखरियाल, नूपुर भंडारी, दीपिका रावत, वैशाली गुप्ता, लव थपलियाल, सोनिया, सोनालिका, रीना शाह तथा सीता आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment