प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजधानी देहरादून में स्वच्छता लीग मैराथन का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ में भारी संख्या में मैराथन में लोगों ने हिस्सा लिया ।
इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी और मेयर देहरादून भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।
केंद्र सरकार कई बड़ी योजनाओं का संचालन कर रही है जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है । उनका कहना है कि चाहे स्वच्छता मिशन हो पीएम आवास योजना हो , आयुष्मान योजना हो सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल रहा है।