उत्तराखंड: यहां केदारनाथ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

News Desk
1 Min Read

केदारनाथ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन गंभीर घायल

टिहरी – टिहरी जिले में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसा NH 707A पर टिपरी से लगभग 1.5 किलोमीटर आगे डबा खाले नामक स्थान पर हुआ, जहां एक बस (संख्या UK-08PA-8883) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।जानकारी के अनुसार, बस उत्तरकाशी से श्री केदारनाथ की ओर जा रही थी और इसमें कुल 33 यात्री सवार थे।

दुर्घटना में तीन लोग – एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा – गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु PHC नंदगांव भेजा गया है। इसके अलावा लगभग 15 से 16 यात्री सामान्य रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गया। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे की चिकित्सकीय व्यवस्था की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment