आज से शुरू हो रहा आयुष्मान भवः पखवाड़ा, आयुष्मान कार्ड बनवाने का सुनहरा मौका

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

चमोली। आयुष्मान भवः पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होगा। इस पखवाड़े के दौरान जनपद में समस्त छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। एसीएमओ डॉ.उमा रावत ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत अब तक जिले 200063 आयुष्मान कार्ड बने है।

लगेगा आयुष्मान मेला

सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर स्तर पर 17 सितंबर से 31 दिसंबर 2023 तक दो हजार आयुष्मान मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल जांच, मातृ एवं शिशु टीकाकरण, गैर संचारी एवं संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी।

2 अक्टूबर से आयुष्मान सभा

ग्राम सभा वार्ड स्तर पर स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से 2 अक्टूबर से आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान भवः पखवाड़े के दौरान प्रत्येक विधान सभा में 10 ब्लड डोनेशन शिविर और ई-रक्तकोष पंजीकरण भी किए जाएंगे। पखवाड़े के दौरान अंगदान के लिए शपथ व ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment