
कुल 6 प्रस्ताव:
सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली कर रहे कैबिनेट को ब्रीफ
कृषि और कृषि कल्याण विभाग में 46 पद सृजित
हाईकोर्ट के निर्देशानुसार बागेश्वर में खनन को लेकर बढ़ाया जाए निरिक्षण, जिसके तहत 18 पद बढ़ाये गए
उत्तराखंड बाढ़ मैदान परिसिमन 2012 के तहत आसान बैराज से भट्टा फाल तक बाढ़ को रोकने के लिए 5 निर्माण कार्यों को मंज़ूरी,
PWD के 5 गेस्ट हाउस भवनों को मॉनिटइज़ करने के लिए PPP मोड में देने को कैबिनेट ने दी मंज़ूरी,
आबकरी अधिनियम के तहत महिला एवं बाल विकास को दिया जाने वाले 1 प्रतिशत सेस को इस्तेमाल करने के लिए नियमावली बनाई गयी,



