देहरादून में डेंगू का खतरा बढ़ रहा है गुरुवार को चार नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने नियंत्रण के लिए घर-घर सर्वे शुरू किया है जिसमें कई घरों में लार्वा मिला। बुधवार को आशा और डेंगू वालंटियर ने कुल 8036 घरों का सर्वे किया। लोगों से अपील है कि वे अपने आसपास पानी जमा न होने दें और सफाई रखें।
देहरादून में डेंगू के चार नए मरीज मिले
164 सैंपल जांच के लिए भेजे गए
सफाई रखने की स्वास्थ्य विभाग की अपील
देहरादून। दून में डेंगू का डंक गहरा रहा है। गुरुवार को जिले में डेंगू के चार नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, 164 सैंपल जांच को भेजे गए हैं।
अब तक जिले में कुल 6612 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 94 में डेंगू की पुष्टि हुई है। फिलहाल जिले में 10 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से आठ श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, एक एचआइएचटी जौलीग्रांट और एक मरीज होम आइसोलेशन में है। इस बीच डेंगू पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रूप से घर-घर सर्वे अभियान तेज कर दिया है।बुधवार को आशा और डेंगू वालंटियर ने कुल 8036 घरों का सर्वे किया। इसमें 54 घरों में डेंगू के लार्वा मिला। कुल 71016 पानी से भरे कंटेनरों की जांच की गई, जिनमें से 59 में लार्वा मिला। टीम ने इसे नष्ट कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह अपने आसपास पानी न जमा होने दें और सफाई का विशेष ध्यान रखें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि लोग सप्ताह में एक बार अपने घर व आसपास के पानी से भरे बर्तनों, कूलरों और अन्य स्थानों की सफाई अवश्य करें।