नदियों-नालों से निकाला गया 17,000 टन कूड़ा, नगर निगम की बरसात से पहले बड़ी तैयारी

News Desk
2 Min Read

देहरादून में मॉनसून से पहले नगर निगम ने साफ-सफाई की कमान संभाल ली है। शहर की प्रमुख नदियों और नालों की सफाई अभियान तेजी से जारी है। नगर आयुक्त नमामि बंसल ने जानकारी दी कि जनवरी से अब तक नगर निगम द्वारा करीब 17,000 टन से अधिक कूड़ा नदी-नालों से हटाया जा चुका है।

नगर निगम ने रिस्पना, बिंदाल, छोटी बिंदाल सहित शहर के 46 चिन्हित बड़े नालों और नदियों की सफाई का कार्य पहले से ही शुरू कर दिया था। बारिश से पहले जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए निगम युद्धस्तर पर काम कर रहा है।

अतिक्रमण हटाने की भी कार्रवाई

नालों पर अतिक्रमण की वजह से बारिश के दौरान पानी का बहाव बाधित होता है, जिसे देखते हुए निगम ने कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की है।

जलभराव से निपटने के लिए कंट्रोल रूम एक्टिव

नगर आयुक्त ने बताया कि जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम को एक्टिवेट कर दिया गया है। साथ ही सुपरवाइजर्स की टीमें तैनात कर दी गई हैं जो किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेंगी।

मॉनसून से पहले नगर निगम का फोकस:

प्रमुख नालों और नदियों की सफाई

अतिक्रमण हटाना

कंट्रोल रूम एक्टिव करना

निगरानी के लिए टीमें तैनात करना

नगर निगम आयुक्त नमामि बंसल का कहना है कि बारिश के दौरान शहरवासियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।

Share This Article
Leave a comment