Uttarakhand Panchayat Election: 12 जिलों में 10529 बूथ, 47.72 लाख मतदाता चुनेंगे 66415 प्रतिनिधि; पूरी डिटेल

News Desk
3 Min Read

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों में 47.72 लाख मतदाताओं के लिए 10529 मतदान बूथ बनाए गए हैं। ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 1426 और चंपावत में सबसे कम 393 बूथ हैं। जल्द ही संवेदनशील बूथों का निर्धारण होगा। राज्य सरकार के परामर्श के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा।

  1. ऊधम सिंह नगर में सर्वाधिक 1426 तो चंपावत में सबसे कम 393 पोलिंग बूथ
  2. पोलिंग बूथों की संवेदनशील व अति संवेदनशील श्रेणी जल्द की जाएगी तय

देहरादून। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में अगले माह प्रस्तावित पंचायत चुनाव के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। इसी कड़ी में इन जिलों में मतदान के लिए बूथ निर्धारित कर दिए गए हैं।47.72 लाख मतदाताओं के लिए मतदान को 10529 बूथ बनाए गए हैं। ऊधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक 1426 पोलिंग बूथ हैं, जबकि चंपावत में सबसे कम 393। यही नहीं, जल्द ही जिलों में पोलिंग बूथों का पिछले चुनाव के अनुभव के आधार पर संवेदनशील व अति संवेदनशील श्रेणी तय की जाएगी। 

47.72 लाख मतदाता चुनेंगे 66415 प्रतिनिधि

पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची भी फाइनल कर दी गई है। मतदाताओं की कुल संख्या 47,72,020 है। इनमें 23,08,465 महिला, 24,63,183 पुरुष और 372 अन्य मतदाता हैं।

ये सभी पंचायतों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के 66415 पदों पर प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे।

पोलिंग बूथ जिलासंख्या
ऊधम सिंह नगर1426
टिहरी1301
अल्मोड़ा1281
पौड़ी1191
देहरादून1090
नैनीताल834
पिथौरागढ़796
चमोली689
उत्तरकाशी608
बागेश्वर461
रुद्रप्रयाग459
चंपावत393

इन पदों पर होना है चुनाव

पदसंख्या
ग्राम प्रधान  7,499
ग्राम पंचायत सदस्य 55,583
क्षेत्र पंचायत सदस्य2,975
जिला पंचायत सदस्य358

पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी है। राज्य सरकार से परामर्श के बाद चुनाव के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। -सुशील कुमार, राज्य निर्वाचन आयुक्त।

Share This Article
Leave a comment