Uttarakhand Panchayat Elections: मतदान के लिए दो करोड़ से ज्यादा मतपत्र, 144 चिह्न निर्धारित

News Desk
3 Min Read

उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। त्रिस्तरीय पंचायतों में 66415 पदों के लिए चुनाव होगा जिसमें 47.72 लाख मतदाता भाग लेंगे। मतदान के लिए मतपत्र छप चुके हैं और अधिकारियों का प्रशिक्षण भी हो चुका है। चुनाव के लिए 144 चुनाव चिह्न निर्धारित किए गए हैं। जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी होने की उम्मीद है।

  1. त्रिस्तरीय पंचायतों में 66415 पदों के लिए होना है सीधे चुनाव
  2. राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर जोर-शोर से चल रही तैयारी

देहरादून। Uttarakhand Panchayat Elections: उत्तराखंड में हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में अगले माह पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। इसी हिसाब से सरकार के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर पर भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

त्रिस्तरीय पंचायतों में चार पदों के लिए 66,415 प्रतिनिधियों का सीधे चुनाव होना है। चुनाव में 47.72 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए दो करोड़ से अधिक मतपत्रों की छपाई की जा चुकी है।इसके साथ ही दोनों मंडलों में पंचायत चुनाव से जुड़े उप निर्वाचन अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों का प्रशिक्षण भी पूर्ण हो चुका है। इस बीच पंचायतों में बुधवार को पदों के आरक्षण का अंतिम प्रकाशन भी हो जाएगा।

19 जून को आरक्षण प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद एक-दो दिन के भीतर चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी।

चुनाव के लिए 144 चिह्न निर्धारित

पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 144 चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं। पंचायत चुनाव में मतपत्र पर प्रत्याशियों के नाम नहीं, केवल चुनाव चिह्न होते हैं। इनका आवंटन प्रत्याशियों को नाम की वर्णमाला के हिसाब से किया जाता है।

पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 144 चुनाव चिह्न निर्धारित किए हैं। पंचायत चुनाव में मतपत्र पर प्रत्याशियों के नाम नहीं, केवल चुनाव चिह्न होते हैं। इनका आवंटन प्रत्याशियों को नाम की वर्णमाला के हिसाब से किया जाता है।

एक मतदाता को चार पदों ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग रंग के मतपत्र मिलेंगे। यानी एक मतदाता चार वोट डालेगा।

किस पद के लिए कौन से रंग का मतपत्र

पदमतपत्र का रंग
जिला पंचायत सदस्यगुलाबी
क्षेत्र पंचायत सदस्यनीला
ग्राम प्रधानहरा
ग्राम पंचायत सदस्यसफेद

Share This Article
Leave a comment