दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

News Desk
3 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस कोटद्वार। कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र में बीती पांच जून को अज्ञात व्यक्ति का शव की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इसका खुलासा किया। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतक की दूसरी पत्नी ही निकली। दूसरी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था। पांच जून 2025 को चौकी दुगड्डा क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त रविन्द्र कुमार पुत्र स्व रामस्वरूप निवासी रजोकरी वसंत कुंज साउथ दिल्ली के रूप में हुई थी। 17 जून को मृतक रविन्द्र कुमार के भाई राजेश कुमार ने कोटद्वार कोतवाली में हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी।राजेश कुमार ने तहरीर में मृतक रविन्द्र कुमार की दूसरी पत्नी रीना सिन्धू और किसी अन्य व्यक्ति पर हत्या का शक जताया था। संपत्ति विवाद और अवैध संबंधों के चलते अपने ही पति की हत्या कर शव जंगल में फेंकने वाली दूसरी पत्नी रीना और उसके प्रेमी पारितोष को पुलिस ने बिजनौर से गिरफ्तार किया।पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक साक्ष्य और फारेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज से पुलिस के एक अहम क्लू मिला़ पांच जून को कोटद्वार क्षेत्र में संदिग्ध कार देखी गई, जो कुछ देर बाद क्षेत्र से लौट गई़ इसके आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई और फिर रीना सिन्धू और उसके प्रेमी पारितोष कुमार को बिजनौर के नगीना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।रीना सिन्धू ने कबूल किया कि वह पारितोष कुमार से प्रेम संबंध में थी और पति रविन्द्र की हत्या की साजिश उसने खुद रची। मुरादाबाद में उनके नाम पर बने मकान को बेचने के रविंद्र के फैसले का वह विरोध कर रही थी। इसी बीच फिजियोथेरेपी कराने आए पारितोष से उसके शारीरिक संबंध बन गए। रीना ने पारितोष को रविन्द्र को मारने के लिए राजी किया।31 मई 2025 को रीना ने रविन्द्र को पारितोष के घर नगीना बुलाया, जहां शराब पिलाकर फावड़े से उसकी हत्या कर दी गई। शव को कार में रखकर पहले रामनगर ले जाया गया, फिर कोटद्वार के दुगड्डा क्षेत्र में फेंक दिया गया। घटना के बाद कार को नोएडा में छोड़ दी गई

Share This Article
Leave a comment