Dehradun News: देहरादून में कोरोना संक्रमण बढ़ा, तीन नए मरीजों में हुई पुष्टि

राज्य स्वास्थ्य

दून में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में तीन नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य मरीजों होम आइसोलेशन में हैं। अच्छी बात यह है कि तीनों संक्रमितों में किसी तरह के गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।

 देहरादून। दून में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को जिले में तीन नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य मरीजों होम आइसोलेशन में हैं। अच्छी बात यह है कि तीनों संक्रमितों में किसी तरह के गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना के कुल 61 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 50 मरीज देहरादून जिले के रहने वाले हैं, जबकि 11 मरीज राज्य के बाहर के हैं। फिलहाल, जिले में कोरोना के चार एक्टिव केस हैं। इनमें से तीन मरीज होम आइसोलेशन में हैं और एक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह उन्होंने दी है। कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग करें और हाथों की स्वच्छता बनाए रखें। यदि किसी व्यक्ति को बुखार, गले में खराश, खांसी या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या महसूस होती है तो वह तुरंत अपनी जांच कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *