लोकसभा अध्यक्ष के दून दौरे के दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन, सम्मान नहीं देने पर डीएम से स्पष्टीकरण तलब

News Desk
1 Min Read

लोकसभा अध्यक्ष के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामला गरमा गया है। सम्मान न देने पर देहरादून डीएम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

लोकसभा अध्यक्ष के 12 जून को देहरादून दौरे के दौरान निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने पर उत्तराखंड शासन के प्रोटोकॉल विभाग ने जिला अधिकारी, देहरादून से स्पष्टीकरण तलब किया है

प्रोटोकॉल विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि लोकसभा सचिवालय ने शिकायत की है कि दौरे के दौरान लोकसभा अध्यक्ष को उचित सम्मान और निर्धारित शिष्टाचार नहीं दिया गया।

इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने भी 19 जून को पत्र जारी कर चिंता जताई थी। बताया गया कि डीएम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनका उत्तर नहीं मिला। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए राज्य शासन ने जिलाधिकारी से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है।

प्रकरण को लेकर शासन ने स्पष्ट किया है कि प्रोटोकॉल मानकों के उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा

Share This Article
Leave a comment