कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा 3 की मौत 15 घायल

News Desk
2 Min Read

टिहरी गढ़वाल: टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा हो गया है. यहां कांवड़ियों के ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ट्रक के नीचे कई लोग दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे पर ही पलट कर रुक गया, अन्यथा खाई में गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था.

टिहरी गढ़वाल में भीषण हादसा: ये ट्रक कांवड़ियों को लेकर ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था. ट्रक में 15 कांवड़िए सवार थे. इसी दौरान टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच अचानक ड्राइवर ट्रक पर से संतुलन खो बैठा. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे खाई की ओर पर पलट गया. संयोग से ट्रक ऊपर ही अटक गया. ट्रक के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई

कांवड़ियों का ट्रक पलटा: हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इस बीच किसी ने पुलिस और एसडीआरएफ को भी हादसा होने की सुचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. ट्रक पलटने से उसमें सवार सभी 15 कांवड़िए ट्रक के नीचे दब गए.

ट्रक हादसे में 15 कांवड़िए घायल: राहत और बचाव टीम ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया. जेसीबी से ट्रक को सीधा किया गया. इस दुर्घटना में 15 कांवड़िए घायल हुए हैं. घायलों को एंबुलेंस से नरेंद्र नगर स्वास्थ्य केंद्र फोकट भेजा गया है. घायल कई कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि ट्रक सड़क किनारे पलट कर वहीं पर रुक गया. नीचे बहुत गहरी खाई थी. अगर ट्रक खाई में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता

Share This Article
Leave a comment