उत्तराखंड सनसनीखेज…गोली लगने से पूर्व फौजी की मौत

News Desk
2 Min Read

उत्तराखंड सनसनीखेज…गोली लगने से पूर्व फौजी की मौत

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रुड़की में पूर्व सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना स्थल पर शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेना से रिटायर्ड 62 वर्षीय कुलदीप त्यागी रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में रहते थे। गुरुवार 3 जुलाई को उनके घर से अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे तो उन्होंने कुलदीप त्यागी को लाश हालत में पाया। घटना की सूचना तुरंत पड़ोसियों ने पुलिस को दी।

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस गहन जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। मृतक कुछ समय से मानसिक तनाव में था, जिससे यह कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की पूर्ण जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस इस घटना के हर पहलू की तहकीकात कर रही है।

Share This Article
Leave a comment