उत्तराखंड: यहां वाहन गिरा खाई में, मची चीख पुकार

दुर्घटना राज्य

चमोली / कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर 25 मीटर गहरी खाई में जा गिरा बताया जा रहा है कि वाहन संख्या Uk02TA1429 कर्णप्रयाग से थराली कर जा रहा था तभी अचानक देर रात वाहन मलतुरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया वाहन में केवल चालक ही बताया जा रहा है। चालक को हल्की-फुल्की छोटे आई हैं।

वाहन दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 के माध्यम से पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुंची पुलिस टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यक्ति को वाहन से बाहर सुरक्षित निकालाचालक नवीन चंद्रपुत्र मोहन राम उम्र 42 निवासी दुधिला पोस्ट ऑफिस घेटा थाना कौसानी जिला बागेश्वर का रहने वाला था।थराली उप जिलधिकारी पंकज भट्ट ने घायल वाहन चालक का हाल-चाल जानने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली पहुंचे उन्होंने बताया कि फिलहाल घायल को मामूली चोट आई हैं .और डॉक्टर को तत्काल उचित उपचार करने के लिए कहा गया है ।

घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है . फिलहाल चालक का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य थराली में चल रहा है जिसकी सूचना घायल चालक के परिजनों को पुलिस के द्वारा दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *