
विपक्ष ने चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में बिहार बंद की घोषणा की है। विपक्ष पार्टियों को इमारत-ए-शरिया और सांसद पप्पू यादव ने भी अपना समर्थन दिया है। चक्काजाम का असर पूरे बिहार में देखा जा रहा है।
विपक्ष ने गांधी सेतु को भी जाम करवाया
वैशाली में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है। राजद विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में पूरा विपक्ष सड़क पर उतर गया है। कार्यकर्ताओं ने पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले पुल महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है। इस कारण गांधी सेतु पर आवागमन बाधित हो गई। इससे जाम लग गया है। लोग अपने गन्तव्य तक पैदल ही जा रहे हैं। विपक्ष के कार्यकर्ता सड़क पर टायर जलाकर आगजनी कर रहे और चुनाव आयोग के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।
मुजफ्फरपुर में विपक्ष ने किया जाम
इंडिया महागठबंधन के द्वारा बुलाते गए बिहार बंद को लेकर आज के मुजफ्फरपुर के जीरो माइल चौक पर बंद समर्थकों ने पटना-गया, मुजफ्फरपुर-दरभंगा हाईवे जाम कर दिया। शहर के चौक-चौराहों पर विपक्ष के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र की सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग द्वारा बिहार में पूर्ण मतदाता पुनरीक्षण कार्य कराया जा रहा है जो गरीब शोषित वंचितों के लिए उचित नहीं है।

राजद ने नमो भारत को दरभंगा जंक्शन पर रोका
बिहार बंद को लेकर राजद नेताओ ने दरभंगा जंक्शन पर नमो भारत ट्रेन रोक दी। चक्काजाम कर NDA सरकार और चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को बंद करने की मांग की। वही रेल चक्का जाम कर रहे राजद नेता प्रेमचंद्र उर्फ भोलू यादव ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य कमजोर और पिछड़े वर्गों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की साजिश है। केंद्र की सरकार चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर पुनरीक्षण कार्य करवा रही है। वही भोलू यादव ने कहा कि अगर सरकार हम लोगों की मांगों पर विचार नहीं करती है तो हम लोग आंदोलन को उग्र करेंगे।



