उत्तराखंड: दर्दनाक हादसा यहां तेज बहाव में बहीं मां-बेटी, तलाश जारी

News Desk
2 Min Read

दर्दनाक हादसा… गंगा के तेज बहाव में बहीं मां-बेटी, तलाश जारी

उत्तराखंड में ऋषिकेश के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। गंगा नदी में स्नान करते समय मध्यप्रदेश से आई मां-बेटी तेज बहाव में बह गईं। घटना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली आश्रम में चल रही राम कथा के दौरान श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के कैलाश रस मोरियाना से आई मनू उपाध्याय (पत्नी मनीष उपाध्याय) और उनकी 18 वर्षीय पुत्री गौरी उपाध्याय बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे आश्रम के घाट पर स्नान के लिए पहुंचीं।

नहाते समय मां-बेटी गंगा की तेज धारा में बह गईं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

एसडीआरएफ के अनुसार, गंगा का बहाव अत्यंत तेज होने के कारण सर्च ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैं। हरिद्वार जल पुलिस, एसडीआरएफ तथा संबंधित बैराज स्टाफ को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। आसपास के घाटों और बैराजों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

अभी तक लापता मां-बेटी का कोई पता नहीं चल सका है। खोज अभियान जारी है। इधर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे गंगा में स्नान के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें और सुरक्षित घाटों का ही प्रयोग करें।

Share This Article
Leave a comment