*पगनो गाँव मे कई मकान ज़मीदोज़, SDM ने नुकसान का लिया जायजा*
चमोली। जोशीमठ विकासखंड के पगनो गाँव मे कई मकान टूट कर ज़मीदोज़ हो गए। जिससे ग्रामीणों भय के साये मैं जीने को मजबूर है। मंगलवार को उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने पगनो गांव पंहुचकर हुए नुकसान का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के समाधान करने का भरोसा दिया। गौरतलब है कि पगनो गाँव मे आई आपदा से कई मकान ज़मीदोज़ हो चुके है। कई परिवारों को राहत शिविर मे रख गया है।