
लोकजन एक्सप्रेस देहरादून : शासन स्तर से 3 नाम राजभवन भेजे गए थे जिन मे से डॉ. तृप्ता ठाकुर के नाम के आगे राज्यपाल ने मोहर लगा दी डॉ. तृप्ता ठाकुर भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के शीर्ष निकाय, राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) की महानिदेशक हैं। वह पहले राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मैनिट-भोपाल, भारत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रमुख और प्रोफेसर थीं।
पूर्व वाईस चांसलर ओंकार सिंह पिछले 1 साल से UMS पोर्टल के चक्कर मे विवादों मे चल रहे है उनका कार्यकाल 18 जुलाई 2025 को ख़त्म हो रहा है
पहली बार यूनिवर्सिटी को महिला वाईस चांसलर मिली है देखते है कि उनका कार्यकाल कैसा रहता है




