
उत्तर प्रदेश के इटावा में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनने से तीर्थपुरोहितों में आक्रोश है। उन्होंने केदारनाथ धाम में प्रदर्शन कर मंदिर समिति से कार्रवाई की मांग की। पुरोहितों ने अखिलेश यादव द्वारा मंदिर का वीडियो पोस्ट करने पर भी नाराजगी जताई और सरकार को चेतावनी दी कि केदारनाथ के स्वरूप का दूसरा मंदिर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
रुद्रप्रयाग। उत्तर प्रदेश के इटावा में निर्माणाधीन केदारनाथ मंदिर को की प्रतिकृति को लेकर तीर्थपुरोहितों में भारी गुस्सा है। उन्होनें केदारनाथ धाम में विरोध में प्रदर्शन किया तथा कहा कि केदारनाथ धाम के मंदिर की भांति दूसरा मंदिर बनाया जाने को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मंदिर समिति से भी तत्काल इस संबंध में कठोर कार्रवाई करने की मांग की तथा उग्र आंदोलन करने की बात कही।
ईटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के गत सोमवार को अपनी पोस्ट पर केदारनाथ मंदिर की हूबहू आकृति का मंदिर की वीडियो डालने पर गहरा आक्रोश जताया है। साथ ही कहा कि यह किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर तीर्थपुरोहितों प्रदर्शन भी किया तथा सरकार को चेतावनी भी दी।
चारधाम महापंचायत के उपाध्यक्ष व तीर्थपुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इटावा में अखिलेश यादव द्वारा बनाए गए केदारनाथ मंदिर के स्वरूप को शीघ्र बदला जाए। कहा कि इस संबंध में प्रदेश सरकार व बद्री केदार मंदिर समिति को भी ठोस कदम उठाए जाना चाहिए, अभी तक इस संबंध में कोई ठोस कदम न उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।



