पिता ने प्रेम प्रसंग से नाराज होकर बेटी को नहर में फेंका

lokjanexpress.com
4 Min Read

पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार

लोकजन एक्सप्रेस हरिद्वार । मंगलोर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने रिश्तो को कलंकित करते हुए अपनी 18 वर्षीय बेटी को नहर में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी पिता पुत्री के दूसरी जाति के युवक के साथ प्रेम प्रसंग से परेशान था। देर रात को ही पुलिस ने गंगनहर से युवती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी पिता को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है।शनिवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को नहर में फेंक दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर कॉलर हिमांशु के साथ तीन अन्य कांवड़ियो ने एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी को नहर में धक्का दे दिया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से ही विरासत में ले लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता ने स्वीकार किया कि उसने अपनी 18 वर्षीय बेटी प्राची को नहर में धक्का दिया है। उसने बताया कि बेटी किसी गैर-बिरादरी के लड़के से प्रेम करती थी, जिसका वह विरोध कर रहा था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। गुस्से और हताशा में आकर उसने बेटी को बाइक पर रुड़की के एक आश्रम से मंगलौर लाया और नया नहर पुल पर उसे नहर में धक्का दे दिया।आरोपी को नहर में धक्का देते हुए कांवड़ियों ने देख लिया और उसे पकड़कर मारपीट की, जिसके कारण उसके सिर और शरीर पर हल्की चोटें आईं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जल पुलिस को बुलाया। जल पुलिस के जवान तैराकी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और जल पुलिस ने मिलकर नहर में युवती की तलाश की। देर रात को पुलिस ने मोहम्मदपुर झाल से युवती का शव बरामद कर लिया है।पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का मामला उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की बाइक को जब्त कर लिया गया है। तीन चश्मदीद कांवड़ियों जितेंद्र, अभिषेक सैनी और अजय ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से प्रदीप को बाइक पर एक लड़की के साथ आते और उसे नहर में धक्का देते देखा। जब उन्होंने प्रदीप को पकड़ा और पूछताछ की, तो उसने अपनी बेटी प्राची को मारने की बात कबूल की।पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी पिता को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता प्रदीप धीमान निवासी ढ़ालूवाला थाना कनखल हरिद्वार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment