बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या  

News Desk
2 Min Read

बीटेक की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस उत्तराखंड देहरादून राजपुर पुलिस कर रही आत्महत्या के कारणो की जांच देहरादून। बीटेक की एक छात्रा ने बीती देर रात हास्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उसे मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजपुर पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। राजपुर पुलिस के अनुसार आज मैक्स अस्पताल से गौरांशी पपने (21) पुत्री तेजप्रकाश पपने निवासी वसुंधरा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश ( हाल निवासी लिटिल स्पेस गर्ल्स पीजी मसूरी रोड राजपुर) का डेथ मेमो मिला। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के लिए मैक्स अस्पताल में जाकर मृतका गौरांशी पपने की मौत के संबंध में जानकारी की।मृतका के पिता व सहेली श्रद्धा ने बताया कि 19 जुलाई की देर रात करीब एक बजे गौरांशी के अपने कमरे का दरवाजा न खोलने पर गौरांशी की सहेलियों ने हॉस्टल कर्मचारियों के सहयोग से कमरे का लॉक तोड़कर कमरा खोला तो गौरांशी फन्दे पर लटकी मिली।जिस पर गौरांशी के साथी मित्र गौरांशी को तत्काल मेडिकल उपचार के लिए मैक्स अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टर ने गौरांशी को मृत घोषित कर दिया। महिला उपनिरीक्षक सीमा चौहान ने शव का पंचनामा परिवारजनों की उपस्थिति में भरा।पुलिस ने लिटिल स्पेस गर्ल्स पीजी हॉस्टल में जाकर फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर मृतका के कमरे को सर्च किया। फील्ड यूनिट देहरादून के सहयोग से घटनास्थल से मृतका द्वारा हैंगिंग में प्रयोग किए गए बेड शीट को परिवारजनों की उपस्थिति मे बरामद कर कब्जे मे लिया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment