उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को मिले नए कुलपति, पढ़ें कौन हैं प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी?

News Desk
2 Min Read

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी को कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। उन्हें तीन वर्ष की अवधि के लिए यूओयू हल्द्वानी का कुलपति नियुक्त किया गया है। शिक्षा जगत में प्रो. लोहनी को शैक्षिक प्रशासक के रूप में जाना जाता है।

देहरादून। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल गया है। विश्वविद्यालय परिनियमावली-2009 के तहत गठित अन्वेषण समिति द्वारा प्रस्तुत पैनल में से चयन करते हुए कुलाधिपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सेनि. उत्तराखंड ने प्रोफेसर नवीन चन्द्र लोहनी को कुलपति नियुक्त किया है।

प्रो. लोहनी वर्तमान में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के हिन्दी विभाग में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें निहित प्रावधानों के तहत कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अग्रेत्तर आदेश तक, जो भी पहले हो, के लिए यूओयू हल्द्वानी का कुलपति नियुक्त किया गया है।

शिक्षा जगत में प्रो. लोहनी को शैक्षिक प्रशासक के रूप में जाना जाता है। उनकी नियुक्ति से विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article
Leave a comment