उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के रुमसी गांव में अतिवृष्टि से हुई भारी तबाही

News Desk
1 Min Read

रुद्रप्रयाग के रुमसी गांव में अतिवृष्टि से हुई भारी तबाही।

रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग जिले में अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई है। केदारघाटी के रुमसी गांव में शुक्रवार देर रात अतिवृष्टि हुई है। गांव के लोगों का कहना है कि देर रात बादल फटा है. इलाके में भारी तबाही मची है। कई घर और वाहन मलबे में दब गए हैं।बरेस्क्यू टीमें मौके ले लिए रवाना हो गई हैं। शुक्रवार की रात रुद्रप्रयाग जिले के रुमसी गांव वालों के लिए दर्द लेकर आई। लोग गहरी नींद में सोए थे कि रात में भयानक आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। घर से बाहर निकले तो तब तक अतिवृष्टि तबाही लेकर आ चुकी थी।

Share This Article
Leave a comment