हरिद्वार । रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल उस समय बन गया, जब बिजली का करंट फैलने की अफवाह ने श्रद्धालुओं में हड़कंप मचा दिया। अफवाह के बाद मची भगदड़ में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 35 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया।रविवार होने के कारण मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। श्रद्धालु अपर रोड की ओर से मंदिर की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक किसी ने करंट फैलने की आवाज लगाई। इससे घबराए लोग इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान कई लोग नीचे गिर गए और वहीं दबते चले गए।घायलों में से कुछ का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर रेफर किया गया है। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और अफवाह फैलाने वाले की तलाश की जा रही है।



