Saiyaara Box Office Collection Day 6: मोहित सूरी द्वारा डायरेक्ट की गई रोमांटिक फिल्म सैयारा का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की डेब्यू फिल्म फैंस के दिलों पर जगह बनाने में कामयाब हो गई है। यही कारण है कि बॉक्स ऑफिस पर सैयारा धमाल मचा रही है। आइए जानते हैं छह दिनों में सैयारा का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा।
बॉक्स ऑफिस पर Saiyaara का जलवा जारी Saiyaara Box Office Collection Day 6
रिलीज के पहले दिन से ही सैयारा डबल डिजिट में कमाई कर रही है। फिल्म ने वर्किग डे पर भी बेहतरीन कमाई कर रही है। छठे दिन भी फिल्म ने 20 करोड़ की कमाई की है। पहले दिनों के मुताबिक कलेक्शन में गिरावट जरूर आई है लेकिन सैयारा ने फिर भी डबल डिजिट में ही कमाई की है।
सैयारा कलेक्शन दिन के हिसाब से Saiyaara Box Office Collection
- पहला दिन– 22 करोड़
- दूसरा दिन– 26.25 करोड़
- तीसरा दिन– 36.25 करोड़
- चौथा दिन– 24.25 करोड़
- पांचवा दिन– 25 करोड़
- छठा दिन– 20 करोड़
- कुल– 153.75 करोड़
सैयारा ने कितना है बजट
खबरों की माने तो फिल्म का बजट करीब 40-45 करोड़ के आस-पास है। ऐसे में मूवी अब तक अपने बजट के तीन गुना से अधिक की कमाई कर चुकी है। इस आधार पर फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है।




