देहरादून में यहां बनेगा डेढ़ किलोमीटर लंबा नया फ्लाईओवर, जाम फ्री होगा शहर

News Desk
2 Min Read

चंचल डेयरी से आराघर तक बनाया जाएगा फ्लाईओवर

दो योजनाओं पर हो रहा काम

भविष्य की परेशानियों से बचने के लिए बनाया जा रहा Flyover

संकरी है चंचल डेयरी से आराघर चौक तक की सड़क

चंचल डेयरी से आराघर तक बनाया जाएगा फ्लाईओवर

Dehradun में रिस्पना के पास चंचल डेयरी से आराघर तक (New flyover chanchal dairy to araghar chowk) बनाया जाएगा। बताया जा रहा है पीडब्लूडी (PWD) ऋषिकेश इस फ्लाईओवर का खाका तैयार करेगा। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए इस फ्लाईओवर को बनाया जा रहा है।

दो योजनाओं पर हो रहा काम

बता दें आईएसबीटी से मोहकमपुर तक फ्लाईओवर (Flyover ISBT to mohakampur) बनाने की योजना पर एनएचए‌आई (NHAI) काम कर रहा है। इसके अलावा रिस्पना नदी और बिंदाल पुल के ऊपर भी एलिवेटेड रोड योजना पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। एलिवेटेड रोड की कुल लागत 6100 करोड़ है।

भविष्य की परेशानियों से बचने के लिए बनाया जा रहा Flyover

इन दोनों योजनाओं के बनने के बाद रिस्पना से लेकर धर्मपुर तक वाहनों की बढ़ने की उम्मीद है, ऐसे में इस क्षेत्र में जाम की बड़ी समस्या हो सकती है।  ऐसे में वक्त की दरकार को समझते हुए पीडब्ल्यूडी रिस्पना के पास चंचल डेयरी से धर्मपुर चौक तक होते हुए आराघर तक 1.5 KM Long flyover बनाने की तैयारी कर रहा है।

संकरी है चंचल डेयरी से आराघर चौक तक की सड़क

बता दें चंचल डेयरी से आराघर चौक तक की सड़क संकरी है। एक साल पहले यहां सड़क के दोनों तरफ के नालों के ऊपर स्लैब डालकर सड़क की चौड़ाई बढ़ाई गई गई थी। थी। इसके बावजूद अभी यह सड़क संकरी है। सड़क पर अब इतनी जगह नहीं है कि इसकी चौड़ाई बढ़ाई जा सके। flyover बनने के बाद धर्मपुर क्षेत्र में लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment