पौड़ी।
जनपद के पाबौ ब्लॉक से एक दुखद घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक आज शाम कोटद्वार-पाबौ मार्ग में माउंट कार्मल स्कूल के समीप एक अल्टोकार 300 मीटर खाई में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जिसकी सूचना चौकी पाबौ को दी गई। जिसके बाद चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पुलिस बल के साथ मौके पर रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे,इसके साथ ही पौड़ी से फायर की टीम व SDRF की टीम भी राहत व बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची व गहरी खाई में राहत बचाव अभियान शुरू किया गया।
इस दौरान रेस्क्यू टीम द्वारा गाड़ी में मौजूद देव गोसाई का शव निकाल लिया गया। इसके साथ ही अन्य घायलों की खोज के लिए लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अल्टो कार में 4 से 5 लोग सवार थे जिनमें से एक का शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है व अन्य घायलों की तलाश लगातार जारी है।